राजस्थान के मेले

 

Rajasthan Fair ( राजस्थान के मेले )

Image result for Rajasthan Fair

1. बेणेश्वर धाम मेला डूंगरपुर

  • सोम , माही व जाखम नदियों के संगम पर मेला भरता है।
  • यह मेला माघ पूर्णिमा को भरता हैं
  • इस मेले को बागड़ का पुष्कर व आदिवासियों मेला भी कहते है। प्राचीन शिवलिंग स्थित है।
  • संत माव जी को बेणेश्वर धाम पर ज्ञान की प्राप्ति हुई।

2. घोटिया अम्बा मेला (बांसवाडा)

  • यह मेला चैत्र अमावस्या को भरता है।
  • इस मेले को “भीलों का कुम्भ” कहते है।

3. भूरिया बाबा/ गोतमेश्वर मेला (अरणोद-प्रतापगढ़)

  • यह मेला वैशाख पूर्णिमा को भरता हैं
  • इस मेले को “मीणा जनजाति का कुम्भ” कहते है।

4. चैथ माता का मेला (चैथ का बरवाडा – सवाई माधोपुर)

  • यह मेला माध कृष्ण चतुर्थी को भरता है।
  • इस मेले को “कंजर जनजाति का कुम्भ” कहते है।

5. गौर का मेला (सिरोही)

  • यह मेला वैशाख पूर्णिमा को भरता है।
  • इस मेले को ‘ गरासिया जनजाति का कुम्भ’ कहते है।

6. सीताबाड़ी का मेला (केलवाड़ा – बांरा)

  • यह मेला ज्येष्ठ अमावस्या को भरता है।
  • इस मेले को “सहरिया जनजाति का कुम्भ” कहते है।
  •  हाडौती अंचल का सबसे बडा मेला है।

7. पुष्कर मेला (पुष्कर अजमेर)

  • यह मेला कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।
  • मेरवाड़ा का सबसे बड़ा मेला है।
  • इस मेले के साथ-2 पशु मेले का भी आयोजन होता है जिसे गिर नस्ल का व्यापार होता है।
  • यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का मेला है।
  • इस मेले को “तीर्थो का मामा” कहते है।
  • यह राजस्थान का सबसे रंगीन मेला है।

8. कपिल मुनि का मेला (कोलायत-बीकानेर)

  • यह मेला कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।
  • मुख्य आकर्षण “कोलायत झील पर दीपदान” है।
  • कपिल मुनि सांख्य दर्शन के प्रणेता थे।जंगल प्रेदश का सबसे बड़ा मेला कहलाता है।

9. साहवा का मेला (चूरू)

  • यह मेला कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।
  •  सिंख धर्म का सबसे बड़ा मेला है।

10. चन्द्रभागा मेला (झालरापाटन -झालावाड़)

  • यह मेला कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।
  • चन्द्रभागा नदी पर बने शिवालय में पूजन होता हैं
  • झालरापाटन को घण्टियों का शहर कहते है।

इस मेले के साथ-2 पशु मेला भी आयोजित होता है, जिसमें मुख्यतः मालवी नसल का व्यापार होता है।

राजस्थान के पशु मेले ( Animal Fairs of Rajasthan )

1. श्रीबलदेव पशु मेला मेड़ता सिटी (नागौर)

  • इस मेले का आयोजन चेत्र मास के सुदी पक्ष में होता हैं
  • नागौरी नस्ल से संबंधित है।

2. श्री वीर तेजाजी पशु मेला परबतसर (नागौर)

  • श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद अमावस्या तक चलता है।
  • इस मेले से राज्य सरकार को सर्वाधिक आय होती है।

3. रामदेव पशु मेलामानासर (नागौर)

  • इस मेले का आयोजन मार्गशीर्ष माह में होता है।
  • इस मेले में नागौरी किस्म के बैलों की सर्वाधिक बिक्री होती है।

4. गोमती सागर पशु मेला झालरापाटन (झालावाड़)

  •  इस मेले का आयोजन वैशाख माह में होता है।
  • मालवी नस्ल से संबंधित है।यह पशु मेला हाडौती अंचल का सबसे बडा पशुमेला है।

5. चन्द्रभागा पशु मेला झालरापाटन (झालावाड़)

  • कार्तिक माह में आयोजित होता है।
  • मालवी नस्ल से संबंधित है।

6. पुष्कर पशु मेला

  • कार्तिक माह मे आयोजित होता हैं
  • इस मेले का आयोजन पुष्कर (अजमेर) में किया जाता है।
  • गिर नस्ल से संबंधित है।

7. गोगामेड़ी पशु मेला नोहर (हनुमानगढ़)

  • इस मेले का आयोजन भाद्रपद माह में होता है।
  • नस्ल से संबंधित है।
  • राजस्थान का सबसे लम्बी अवधि तक चलन वाला पशु मेला है।

8. शिवरात्री पशु मेला करौली

  • फाल्गुन मास में आयोजित होता है।
  • हरियाणवी नस्ल से संबंधित है।

9. जसवंत प्रदर्शनी एवं पुश मेला

  • इस मेले का आयोजन आश्विन मास में होता है।
  • हरियाणवी नस्ल से संबंधित है।

10. श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाडा (बाङमेर)

  • यह मेला चैत्र कृष्ण ग्यारस से चैत्र शुक्ल ग्यारस तक लूनी नदी के तट पर आयोजित किया जाता है।
  •  थारपारकर (मुख्यतः) व काॅकरेज नस्ल की बिक्री होती है।
  •  देशी महीनों के अनुसार सबसे पहले आने वाला पशु मेला है।

11. बहरोड़ पशु मेला बहरोड (अलवर)

  • मुर्राह भैंस का व्यापार होता है।

12. बाबा रधुनाथ पुरी पशु मेला सांचैर (जालौर)में आयोजित होता है।

13. सेवडिया पशु मेला रानीवाडा (जालौर)

  • रानीवाड़ा राज्य की सबसे बडी दुग्ध डेयरी है।

प्रमुख महोत्सव 

  • अन्तराष्ट्रीय मरू महोत्सव -जैसलमेर में। जनवरी – फरवरी माह में मनाया जाता है।
  • अन्तर्राष्ट्रीय थार महोत्सव- बाड़मेर में, समय- फरवरी – मार्च
  •  तीज महोत्सव(छोटी तीज) -जयपुर में।, समय – श्रावण शुक्ल तृतीया
  • जली/बड़ी/सातूडी तीज –बूंदी में।, समय-भाद्र कृष्ण तृतीया
  • गणगौर महोत्सव- जयपुर में।, समय-चैत्र शुक्ल तृतीया
  • कार्तिक महोत्सव- पुष्कर, अजमेर में।, समय- कार्तिक पूर्णिमा
  • वेणेश्वर महोत्सव- डुंगरपुर।, समय-माघ पूर्णिमा
  • ऊंट महोत्सव –बीकानेर ।, समय-जनवरी
  •  हाथी महोत्सव- जयपुर, समय- मार्च
  • पतंग महोत्सव- जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर में, समय – जनवरी
  • बैलून महोत्सव- बाड़मेर में।, समय – वर्ष में चार बार
  • मेवाड़ महोत्सव- उदयपुर, समय- अप्रैल
  •  मारवाड़ महोत्सव- जोधपुर, समय- अक्टुबर
  • शरद कालीन महोत्सव- माउण्ट आबू, समय- नवम्बर
  •  ग्रीष्म कालीन महोत्सव- माउण्ट आबू, समय- मई
  • शेखावटी महोत्सव- चुरू – सीकर – झुंझुनू, समय- फरवरी
  • ब्रज महोत्सव- भरतपुर, समय- फरवरी

टिप्पणियाँ

राजस्थानी संस्कृति

राजस्थान के प्रमुख किले एवं स्मारक

राजस्थान के आधुनिक साहित्यकार

राजस्थान की हस्तशिल्प

राजस्थान के लोकनाट्य

राजस्थान के लोकगीत

राजस्थान के दर्शनीय स्थल

राजस्थान के प्रमुख संगीतज्ञ

राजस्थान की क्षेत्रीय बोलिया

राजस्थानी मुहावरे,कहावते

राजस्थानी संस्कृति